Monday, 23 September 2013
जश्न उस समय यादगार बन गया जब उसे लैपटॉप की सौगात मिली। महिमा ने बताया मैं तो कभी सौच भी नहीं सकती कि कभी मेरे पास भी लेपटॉप होगा। अभी तक इसका नाम सुना था परन्तु आज लैपटॉप मिलने की जितनी मुझे खुशी है वह मैं बता नहीं सकती। उसने बताया कि कक्षा 8वीं में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर मुझे यह सौगात मिली है जिसके लिए मैं सरकार की इस योजना के लिए आभार प्रकट करती हॅूं। रामलाल गुर्जर, हिना गोस्वामी, मुदित कुमार मेहता, रंजना सिसोदिया, महिमा नादावत, करिश्मा राणावत के साथ लेपटॉप की सौगात रोहित, तब्बसुम बानो, लता कुमारी एवं धनवन्ती कुमारी को भी मिली। साईकिलें पाकर बच्चें खुश : सरकार के चार साल उन बालकों व बालिकाओं के लिए खुशी का पैगाम लेकर आए जिन्हें आज उदयपुर में आयोजित समारोह में नि:शुल्क नई साईकिलें मिली। पायल पानेरी और लता कुम्हार का कहना था कि अब हमें स्कूल जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। साईकिल से हम अपने घर का काम भी कर सकेंगे। हंसा डांगी का कहना था कि साईकिल मिलने से हमे विद्यालय पहुंचने में लगने वाले समय की बचत होगी। इन्हीं बालक-बालिकाओं के समान आज पुनिता डांगी, नीना खैर, शारदा नाथ, इन्दिरा रावत, तेजकुंवर, ललितासिंह, गिरिजा राव एवं मीनाक्षी राव को भी नि:शुल्क साईकिलों का उपहार मिला। 11 श्रमिकों को साईकिलें : समारोह में श्रम विभाग की और से भगवान लाल, अब्दुल जब्बार, बंशीलाल, पंकज, गुलाबी, धनकी, कमिया, परथा, गोपाल, शंकरलाल एवं धनचन्द श्रमिकों को भी साईकिलें खरीदने के लिए 3-3 हजार रुपये के वाउचर आज सरकार के चार साल पूर्ण होने के समारोह में मुख्य अतिथि ने सौंपे। 11 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति : समारोह में स्नातक के प्रथम वर्ष में अध्ययनरत इरफान पिंजारा, भरत सालवी, दीपेश, नरेन्द्र मीणा, भाग्यश्री कुमावत, भाविका जैन, रितु रानी पुरोहित, मिनाक्षी बम्ब, कुसुम पूर्बिया एवं किरण शर्मा को छात्रवृत्ति के चैक भी प्रदान किये गए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment