उदयपुर. मीरा गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं आत्मरक्षा के लिए अब कराटे सीखेंगी। इसके लिए 5.20 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। जल्दी ही कॉलेज व छात्रावास स्तर पर योग व कराटे के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रतिमाह 30 जनजाति छात्राओं को 10 बैच में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जनजाति क्षेत्रीय विकास आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि प्रशिक्षण में जनजाति छात्राओं की शारीरिक व मानसिक क्षमता की दक्षता एवं दृष्टा के विकास के साथ संपूर्ण व्यक्तित्व निर्माण में प्रतिदिन दो घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें प्रतिमाह 30 छात्राओं पर 45 हजार रुपये व्यय होंगे।
प्रमुख शासन सचिव संबंधित विभाग प्रीतम सिंह ने बताया कि प्रभारी मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया एवं सांसद रघुवीर मीणा की अनुशंषा से शासन स्तर पर 5.20 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।
No comments:
Post a Comment